राजस्थान विधानसभा में लगे 'जय श्री किसान' और 'आंदोलनजीवी जिंदाबाद' के नारे
By भाषा | Updated: February 10, 2021 17:32 IST2021-02-10T17:32:21+5:302021-02-10T17:32:21+5:30

राजस्थान विधानसभा में लगे 'जय श्री किसान' और 'आंदोलनजीवी जिंदाबाद' के नारे
जयपुर, 10 फरवरी राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ जिस दौरान एक विधायक ने केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में 'जय श्री किसान' और 'आंदोलनजीवी जिंदाबाद' के नारे लगाए।
राजस्थान की 15 वीं विधानसभा का छठा सत्र बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ और राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण हुआ जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों एवं पहलों पर प्रकाश डाला।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भादरा से विधायक बलवान पूनियां ने किसान आंदोलन और केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने इन कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए 'काले कानून वापस लो' का पर्चा लहराया और जय श्री किसान तथा आंदोलनजीवी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। नारेबाजी करते हुये पूनियां आसन के सामने आ गए और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल उनको उनकी सीट तक लेकर गए लेकिन वे नारे लगाते रहे। मंत्री हरीश चौधरी एवं उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी उनको शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन पूनियां पूरे अभिभाषण के दौरान नारे लगाते रहे।
वहीं कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचीं। उन्होने कहा, “मैं देश भर किसानों को यह संदेश देना चाहती हूं कि कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।