तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे अन्नाद्रमुक विधायक पर चप्पल फेंकी
By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:00 IST2021-12-21T20:00:52+5:302021-12-21T20:00:52+5:30

तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे अन्नाद्रमुक विधायक पर चप्पल फेंकी
कोयंबटूर, 21 दिसंबर तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले के एक गांव में मंगलवार को तालाब का निरीक्षण पहुंचे अन्नाद्रमुक विधायक वी जयरमन की तरफ चप्पल फेंकी गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
पोल्लाची विधानसभा सीट से विधायक और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता जयरमन कोठावड़ी गांव में एक तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे थे जोकि कई सालों बाद लबालब हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, विधायक भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ वहां विशेष पूजा करने पहुंचे थे और इसी दौरान कुछ द्रमुक कार्यकर्ताओं की तालाब के कई सालों बाद लबालब होने का श्रेय लेने को लेकर अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं से बहस हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की बहस के दौरान विधायक जयरमन की तरफ चप्पल फेंकी गई।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चप्पल विधायक के लगी या नहीं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी विधायक को सुरक्षित अलग जगह ले गए और भीड़ को तितर-बितर किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।