एसएलसी योगेश्वर को 100 फीसदी मंत्री बनाया जाएगाः येदियुरप्पा

By भाषा | Published: December 1, 2020 11:02 PM2020-12-01T23:02:44+5:302020-12-01T23:02:44+5:30

SLC Yogeshwar will be made 100 percent minister: Yeddyurappa | एसएलसी योगेश्वर को 100 फीसदी मंत्री बनाया जाएगाः येदियुरप्पा

एसएलसी योगेश्वर को 100 फीसदी मंत्री बनाया जाएगाः येदियुरप्पा

बेंगलुरू, एक दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि भाजपा से विधान परिषद के सदस्य सीपी योगेश्वर को 100 फीसदी मंत्री बनाया जाएगा। राज्य में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार या फेरबदल होना है।

पार्टी का एक तबका योगेश्वर को मंत्रिमंडल में शामिल करने का विरोध कर रहा है।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, " योगेश्वर को शत प्रतिशत मंत्री बनाया जाएगा।"

इस पर येदियुरप्पा का आभार व्यक्त करते हुए योगेश्वर ने कहा कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही मुख्यमंत्री उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए कह रहे हैं और इसका समय अब आ गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उन्हें जो भी जिम्मेदारी (विभाग) देंगे, वह उसे पूरा करेंगे।

योगेश्वर ने 2018 का विधानसभा चुनाव चन्नापटना सीट से पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी के खिलाफ लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा था।

माना जाता है कि कांग्रेस-जदएस के बागी विधायकों के मुंबई में रहने के दौरान उनका प्रबंधन करने में योगेश्वर ने अहम भूमिका निभाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SLC Yogeshwar will be made 100 percent minister: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे