राज्य में मार्च से चालू हो जाएंगे बूचड़खाने

By भाषा | Updated: December 23, 2021 00:29 IST2021-12-23T00:29:47+5:302021-12-23T00:29:47+5:30

Slaughterhouses will start in the state from March | राज्य में मार्च से चालू हो जाएंगे बूचड़खाने

राज्य में मार्च से चालू हो जाएंगे बूचड़खाने

रांची, 22 दिसंबर झारखंड में 31 मार्च 2022 से पहले स्लॉटर हाउस (बूचड़खाने) चालू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

राज्य विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक प्रदीप यादव के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 31 मार्च 2022 से पहले बूचड़खाने चालू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

प्रदीप यादव ने सवाल किया था कि रांची में 17 करोड़ रुपये की लागत से बूचड़खाना बना लेकिन अब तक चालू नहीं हुआ। तीन साल गुजरने के बाद भी उसके संचालन के लिए नियम नहीं बना है। अतः इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने 2018 में ही नियम बनाने का आदेश दिया था और वास्तव में अदालत ने यह आदेश इसलिए दिया था क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में नगर आयुक्त ने खुदरा दुकानों को यह कहते हुए बंद करने का आदेश दिया था कि अब पशुओं का वध बूचड़खाने में ही होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Slaughterhouses will start in the state from March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे