एसकेएम ने लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत 22 नवंबर के लिए टाली

By भाषा | Published: October 22, 2021 05:01 PM2021-10-22T17:01:51+5:302021-10-22T17:01:51+5:30

SKM postpones Kisan Mahapanchayat to be held in Lucknow to November 22 | एसकेएम ने लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत 22 नवंबर के लिए टाली

एसकेएम ने लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत 22 नवंबर के लिए टाली

नयी दिल्ली,22 अक्टूबर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखनऊ में 26 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत प्रतिकूल मौसमी दशाओं और फसल कटाई के मौसम के चलते टालने का फैसला किया है।

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद एसकेएम ने 26 अक्टूबर को लखनऊ में एक किसान महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की थी। इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गये थे।

एक किसान संघ के नेता ने कहा कि केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एसकेएम ने प्रतिकूल मौसमी दशाओं और फसल कटाई के मौसम के चलते महापंचायत 22 नवंबर के लिए टालने का बृहस्पतिवार को फैसला किया।

एसकेएम ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के सिलसिले में केद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर तथा दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन के 11 महीने पूरे होने के मौके पर देश भर में धरना देने का भी आह्वान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SKM postpones Kisan Mahapanchayat to be held in Lucknow to November 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे