पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का छठा चरण : शाम पांच बजे तक 79 फीसदी से अधिक मतदान

By भाषा | Published: April 22, 2021 08:07 PM2021-04-22T20:07:30+5:302021-04-22T20:07:30+5:30

Sixth phase of West Bengal assembly elections: More than 79 percent voting till 5 pm | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का छठा चरण : शाम पांच बजे तक 79 फीसदी से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का छठा चरण : शाम पांच बजे तक 79 फीसदी से अधिक मतदान

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बृहस्पतिवार को 43 सीटों पर मतदान हुआ और शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी वोट पड़े। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी।

निर्वाचन आयेाग ने एक बयान जारी कर कहा कि 14,480 मतदान केंद्रों में से 7466 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे निगरानी की गई और मतदान की कार्यवाहियों पर ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी गई।

पश्चिम बंगाल में जारी चुनावों के दौरान बृहस्पतिवार तक 316.47 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं।

बयान में कहा गया कि जब्ती में शराब, मादक पदार्थ, नि:शुल्क बांटी जाने वाली सामग्रियां भी शामिल हैं जो 2016 के विधानसभा चुनाव में जब्त 44.33 करोड़ रुपये की कुल जब्ती से सात गुना अधिक है।

इस चरण में 14,480 बैलट इकाई, नियंत्रण इकाई और वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sixth phase of West Bengal assembly elections: More than 79 percent voting till 5 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे