छह वर्षीय बच्ची की अगवा कर कथित रूप से हत्या
By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:27 IST2021-11-13T22:27:55+5:302021-11-13T22:27:55+5:30

छह वर्षीय बच्ची की अगवा कर कथित रूप से हत्या
नोएडा (उप्र), 13 नवंबर नोएडा में फ़ेस-2 थानाक्षेत्र से शुक्रवार को अगवा की गयी छह वर्षीय बच्ची का शव देर रात को जे पी फ्लाईओवर के पास मिला है
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि 12 नवंबर को थाना फेस-2 क्षेत्र के श्रमिक कुंज की छह वर्षीय एक बच्चे खेलते समय घर से गुम हो गई थी। उसके परिजनों ने थाने में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
चंदर ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बच्ची को बरामद करने का प्रयास कर रही थी और शुक्रवार की देर रात को तलाश के दौरान पुलिस को जेपी फ्लाईओवर के पास अपहृत बच्ची का शव मिला है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ किसी लैंगिक अपराध की बात सामने नहीं आई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची किसी करीबी के साथ यहां पर आई थी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहनता से जांच कर रही है।
वैसे उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि बच्ची की हत्या कैसे की गई, तथा बच्ची के साथ लैंगिक अपराध किया गया कि नहीं। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ठीक तरह से कार्रवाई करती तो बच्ची की जान बच सकती थी। बच्ची के पिता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।