महाराष्ट्र में छह वर्षीय बच्ची ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाए परिजनों से रक्तदान करने को कहा

By भाषा | Published: April 12, 2021 10:41 AM2021-04-12T10:41:48+5:302021-04-12T10:41:48+5:30

Six-year-old girl in Maharashtra asks relatives to donate blood instead of celebrating her birthday | महाराष्ट्र में छह वर्षीय बच्ची ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाए परिजनों से रक्तदान करने को कहा

महाराष्ट्र में छह वर्षीय बच्ची ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाए परिजनों से रक्तदान करने को कहा

पालघर (महाराष्ट्र), 12 अप्रैल पालघर में छह वर्षीय एक बच्ची ने नेक पहल करते हुए अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया और इसके बजाए अपने परिजन से रक्तदान करने को कहा ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच रक्त की कमी न हो।

पालघर जिले में वाडा तालुका के गांद्रे गांव की रहने वाली युगा अमोल ठाकरे का शनिवार को जन्मदिन था। मीडिया में रक्तदान संबंधी अपील को देखने के बाद युगा ने अपने परिजन से कहा कि वे उसे तोहफे देने या जश्न मनाने के बजाए उसके जन्मदिन पर रक्तदान करें।

पालघर स्थित कल्याणी अस्पताल चलाने वाले डॉ. वैभव ठाकरे ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि युगा की इस अपील के बाद उसके 36 परिजनों, संबंधियों और मित्रों ने शनिवार को यहां कल्याणी अस्पताल में रक्तदान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी बच्ची की ओर से की गई विचारशील और नेक पहल है। हमें गर्व है कि उसने इतनी कम आयु में ऐसी पहल की।’’

उन्होंने बताया कि दान किए गए रक्त को निकटवर्ती ठाणे के वामनराव ओक ब्लड बैंक भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six-year-old girl in Maharashtra asks relatives to donate blood instead of celebrating her birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे