पंजाब के होशियारपुर में सरकारी स्कूल के छह छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: August 11, 2021 17:41 IST2021-08-11T17:41:42+5:302021-08-11T17:41:42+5:30

पंजाब के होशियारपुर में सरकारी स्कूल के छह छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित
होशियारपुर, 11 अगस्त पंजाब के होशियारपुर में एक सरकारी स्कूल के छह छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गुरशरण सिंह ने कहा कि जाजा में राजकीय उच्चतर विद्यालय 15 अगस्त तक बंद रहेगा। साथ ही कहा कि बंद की अवधि को उपायुक्त के निर्देश पर बढ़ाया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि संक्रमित पाए गए छात्रों में से तीन सातवीं, दो दसवीं और एक नौवीं कक्षा में पढ़ता है। स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल के सभी छात्रों और 13 शिक्षकों के नमूने लिये हैं। पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया है।
अधिकारी ने दावा किया कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में छात्र और कर्मचारी कोविड-19 सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। पंजाब सरकार ने दो अगस्त से राज्य में स्कूलों को खोल दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।