उत्तर प्रदेश के शामली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर छह दुकानें सील
By भाषा | Updated: May 23, 2021 17:03 IST2021-05-23T17:03:02+5:302021-05-23T17:03:02+5:30

उत्तर प्रदेश के शामली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर छह दुकानें सील
मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 मई उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर छह दुकानों को सील कर दिया और उनके मालिकों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
उप-संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मणि अरोड़ा ने बताया कि झिंझाना कस्बे में ये दुकानें लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए खुली थीं।
एसडीएम ने बताया कि एक वस्त्रालय के मालिक को नियमों का उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि कस्बे में बिना किसी जरूरी वजह से घूमने के मामले में शनिवार को 18 लोगों को चालान भी जारी किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।