उत्तर प्रदेश: घर गिरने की वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

By भारती द्विवेदी | Published: July 28, 2018 09:40 AM2018-07-28T09:40:24+5:302018-07-28T09:40:24+5:30

अनुमान ये लगाया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ है, उस वक्त परिवार के सभी लोग सो रहे होंगे। स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है।

Six people of a family killed in house collapse in Saharanpur uttar pradesh | उत्तर प्रदेश: घर गिरने की वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: घर गिरने की वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 28 जुलाई: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है। वहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। ये मौत घर गिरने की वजह से हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अहले सुबह घर गिरने की वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हुई है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ है, उस वक्त परिवार के सभी लोग सो रहे होंगे। स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है।


वहीं राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट ऑर्थोरिटी के मुताबिक, अब तक राज्य में बारिश, आंधी, और बिजली गिरने की वजह से 33 लोगों की जान गई है।  जिसमें से आगरा से छह, मुजफ्फरनगर से तीन, मेरठ से चार, मैनपुरी से चार और बरेली के दो लोग शमिल हैं।


बता दें कि हाल-फिलहाल में बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिल्डिंग गिरी हैं और कई लोगों की जान गई है। शुक्रवार को गाजियाबाद के खोड़ा में पांच मंजिला इमारत गिरी थी। उससे पहले 17 जुलाई को ग्रेटर नोएडा शाहबेरी गांव में दो बिल्डिंग धराशयी हुई थी। इसमें 9 लोगों की मौत हुई थी। और कई लोग बुरी तरह घायल हुए थे। 

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

English summary :
Six people of the same family died in a building collapse in Saharanpur, Uttar Pradesh. The severe accident happened due to collapsing of a house while the family members were sleeping.


Web Title: Six people of a family killed in house collapse in Saharanpur uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे