कार से मनाने जा रहे थे जन्मदिन, सुबह छह शव देख लोगों के उड़े होश   

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 24, 2018 00:47 IST2018-07-24T00:47:00+5:302018-07-24T00:47:00+5:30

सिहोर एसपी राजेश सिंह ने बताया कि सुबह एक स्थानीय नागरिक ने बिल्किसगंज थान अको सूचना दी कि फिल्टर प्लांट के पास पानी में एक कार पड़ी हुई है।

six people killed in road accident in sehore madhya pradesh | कार से मनाने जा रहे थे जन्मदिन, सुबह छह शव देख लोगों के उड़े होश   

कार से मनाने जा रहे थे जन्मदिन, सुबह छह शव देख लोगों के उड़े होश   

इन्दौर, 24 जुलाई: मध्यप्रदेश के सिहोर जिले में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गए युवक की कार कोलार डेम के गहरे पानी में गिर गई, जिसमें कार मे सवार सभी छह युवकों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह पुलिस को मिली तो कार को पानी से बाहर निकला। कार के अन्दर सभी युवकों के शव फंसे हुए थे। रविवार शाम को यह लोग कोलार डेम गये थे। 

सिहोर एसपी राजेश सिंह ने बताया कि सुबह एक स्थानीय नागरिक ने बिल्किसगंज थान अको सूचना दी कि फिल्टर प्लांट के पास पानी में एक कार पड़ी हुई है। इस सूचना के बाद पुलिस क्रेन लेकर मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकाला तो उसमें छह युवकों 6 की लाश निकली। सभी युवकों की मौत पानी में डूबने से हुई थी। 

लाश की तलाशी लेने के बाद युवकों की पहचान भोपाल आकाश निवासी आनंद नगर पिपलानी, पंकज साहु आनंद नगर, रंजीत साहु आनंद नगर, अभिजीत राठौर कटारा हिल्स, गौरव साहु ग्राम गोदावल रायसेन तथा रजनीश पटेल रीवा के रूप में हुई। इनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि आकाश का रविवार को जन्मदिन था। ये सभी लोग उसका जन्मदिन मनाने के लिए करीब दो बजे कार से निकले थे। देर रात तक ये घर नहीं पहुंचे तो इनके दोस्तों को फोन भी लगाया। वहीं पुलिस का मानना है कि इन लोगों ने फिल्टर प्लांट के पास से कार को निकालने की कोशिश की होगी। बारिश की वजह से मिट्टी होने की कारण इनकी कार फिसल गई और करीब 50 फीट नीचे पानी में गिर गई। चूंकि पानी और किचड़ था। गिरते ही कार धंस गई। कोई भी कार से बाहर नहीं निकल पाया। सभी की मौत हो गई।

Web Title: six people killed in road accident in sehore madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे