मथुरा में टैंकर व टैम्पो-रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 23, 2019 23:21 IST2019-12-23T23:21:15+5:302019-12-23T23:21:15+5:30

चालक व दो सवारियों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि, महिला व दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, "प्रत्यक्षदर्शियों व घायलों के मुताबिक टैम्पो-रिक्शा चालक ने बिना साइड मिले आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। लेकिन वह सामने से आ रहे टैंकर का खतरा न भांप सका और सीधे उसमें जा फंसा।"

Six people killed in a face-to-face collision between a tanker and a tempo-rickshaw in Mathura | मथुरा में टैंकर व टैम्पो-रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत

मथुरा में टैंकर व टैम्पो-रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत

Highlightsसीधे टैंकर से टकरा गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोग मारे गए और तीन लोग घायल हो गए।टैंकर व टैम्पो-रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में रिक्शा में बैठी नौ सवारियों में से चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार शाम पीलीभीत-भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा-राया के बीच टैंकर व टैम्पो-रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में रिक्शा में बैठी नौ सवारियों में से चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि सामने से टकराने के बाद टैम्पो-रिक्शा तारकोल टैंकर के बम्पर में फंसकर करीब एक फर्लांग तक घिसटता चला गया।

चालक व दो सवारियों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि, महिला व दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, "प्रत्यक्षदर्शियों व घायलों के मुताबिक टैम्पो-रिक्शा चालक ने बिना साइड मिले आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। लेकिन वह सामने से आ रहे टैंकर का खतरा न भांप सका और सीधे उसमें जा फंसा।" राया थाना प्रभारी चतर सिंह राजौरा ने बताया, "भाड़े पर थ्री व्हीलर चलाने वाला माना सिंह मीणा (50) राया कस्बे से नौ सवारियों को लेकर चला था। मथुरा रोड पर जैसे ही वह मल्है गांव के पेट्रोल पंप पर पहुंचा।

सीधे टैंकर से टकरा गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोग मारे गए और तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" महावन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया, "मृतकों में से तीन की पहचान कर ली गई है जिनमें चालक के अलावा भरतपुर निवासी शेर सिंह (42) व दिल्ली का विजय सिंह पुत्र राजकुमार निवासी सौंख अड्डा, मथुरा व श्याम पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी साकेत, नई दिल्ली शामिल हैं। शेष तीनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।" 

English summary :
Six people killed in a face-to-face collision between a tanker and a tempo-rickshaw in Mathura


Web Title: Six people killed in a face-to-face collision between a tanker and a tempo-rickshaw in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे