छिंदवाड़ा जिले में ट्रक की चपेट में आने से कार में सवार छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 10, 2021 12:55 IST2021-09-10T12:55:30+5:302021-09-10T12:55:30+5:30

Six people in car died after being hit by truck in Chhindwara district | छिंदवाड़ा जिले में ट्रक की चपेट में आने से कार में सवार छह लोगों की मौत

छिंदवाड़ा जिले में ट्रक की चपेट में आने से कार में सवार छह लोगों की मौत

छिंदवाड़ा (मप्र), 10 सितंबर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक ट्रक द्वारा एक कार को पीछे से टक्कर मार देने से कार में सवार एक महिला और दो किशोरों सहित छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

शहर की यातायात पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) सुदेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सभी पीड़ित लोग महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं और कार से छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ जा रहे थे तब बृहस्पतिवार देर रात रिंग रोड पर उनकी कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि हादसे में कार में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में 14 और 15 साल के दो किशोर भी हैं।

अधिकारी ने बताया कि कार में सवार एक महिला यात्री (38) ने छिंदवाड़ा में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा जबकि गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय कार चालक की नागपुर के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंह ने कहा कि दुर्घटना छिंदवाड़ा शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर रिंग रोड पर हुई और हादसा इतना भीषण था कि आठ लोगों के साथ कार पलटते हुए एक नाले में गिर गई।

डीएसपी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people in car died after being hit by truck in Chhindwara district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे