झारखंड के एक गांव हफ्तेभर में छह लोगों की मौत, जांच जारी

By भाषा | Updated: February 17, 2020 07:40 IST2020-02-17T07:40:07+5:302020-02-17T07:40:07+5:30

Six people died in a village in Jharkhand in a week, investigation continues | झारखंड के एक गांव हफ्तेभर में छह लोगों की मौत, जांच जारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड के गिरिडीह जिले के फकीरापहाड़ी गांव में पिछले पांच दिनों में छह लोगों की मौत के पीछे की वजह जानने के लिए जिला प्रशासन ने डॉक्टरों की एक टीम भेजी है। सरिया के उपमंडल अधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि पीड़ित के परिवारों का दावा है कि उनमें से सभी ने सीने में जलन की शिकायत की और मौत से पहले उल्टियां हुई।

झारखंड के गिरिडीह जिले के फकीरापहाड़ी गांव में पिछले पांच दिनों में छह लोगों की मौत के पीछे की वजह जानने के लिए जिला प्रशासन ने डॉक्टरों की एक टीम भेजी है।

सरिया के उपमंडल अधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि पीड़ित के परिवारों का दावा है कि उनमें से सभी ने सीने में जलन की शिकायत की और मौत से पहले उल्टियां हुई।

मंडल ने बताया कि मरने वालों में एक बुजुर्ग व्यक्ति और महिला शामिल हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि मौतों के पीछे जहरीली शराब वजह हो सकती है।

एसडीओ ने बताया कि रांची और सरिया में दो लोगों का इलाज चल रहा है और जांच जारी है।

Web Title: Six people died in a village in Jharkhand in a week, investigation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे