अंबाला में तिपहिया वाहन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:48 IST2020-12-18T19:48:54+5:302020-12-18T19:48:54+5:30

Six people died in a face-to-face meeting of a three-wheeler and a truck in Ambala | अंबाला में तिपहिया वाहन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोगों की मौत

अंबाला में तिपहिया वाहन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोगों की मौत

अंबाला, 18 दिसंबर हरियाणा के अंबाला में नारायणगढ़ के पास शुक्रवार को तिपहिया वाहन और एक ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की पहले ही मौत हो गई जबकि घायल प्रियंका (21) को गंभीर स्थिति में पीजीआईएमईआर ले जा गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में चार लोगों की पहचान मेहर सिंह (81), सलामती देवी (60) और गफूर दीन (65) और तिपहिया वाहन के चालक सुनील कुमार (23) के रूप में हुई है। 40 वर्षीय एक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों में से अधिकतर लोग नारायणगढ़ के आसपास के गांवों के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार कंजाला गांव के सरपंच वेदप्रकाश की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people died in a face-to-face meeting of a three-wheeler and a truck in Ambala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे