उत्तराखंड में छह और कोरोना मरीजों की मौत, 530 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: August 27, 2020 05:46 IST2020-08-27T05:46:45+5:302020-08-27T05:46:45+5:30
अब तक उत्तराखंड प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 219 हो चुकी है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को कोविड—19 ने छह और मरीजों की जान ले ली जबकि 530 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों का आंकडा 16549 हो गया।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी यहां बुलेटिन के अनुसार, चार कोविड मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोडा जबकि दो अन्य ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 219 हो चुकी है।
कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 170 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 81, हरिद्वार में 80 और उधमसिंह नगर में 64 मरीज सामने आए।
प्रदेश में अब तक कुल 11524 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4749 है । प्रदेश में कोविड 19 के 57 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं । भाषा दीप्ति अविनाश अविनाश