आगरा में सिकंदरा पुलिस ने एक पेट्रोल पंप के खजांची से 11 लाख लूटने के मामले में छह बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।सिकंदरा थाना निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने लूटपाट के इस मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लगभग आठ लाख 80 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। उनके पास से चार तमंचे और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। उल्लेखनीय है कि बदमाशन रुनकता स्थित पेट्रोल पंप के खजांची से 23 अगस्त को 11 लाख लूटकर ले गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।