गुजरात में एक परिवार के छह सदस्यों ने खाया जहर, तीन की मौत
By भाषा | Updated: March 4, 2021 00:51 IST2021-03-04T00:51:15+5:302021-03-04T00:51:15+5:30

गुजरात में एक परिवार के छह सदस्यों ने खाया जहर, तीन की मौत
वडोदरा, तीन मार्च गुजरात के वडोदरा में एक परिवार के छह सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर खा लिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन साल का एक बच्चा भी है।
घटना सामा इलाके में स्थित स्वाति सोसाइटी में हुई। शाम लगभग पांच बजे परिवार के एक सदस्य ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल कर घटना की सूचना दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के जहर खाने का कोई सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।
पुलिस का मानना है कि आर्थिक तंगी से ऊबकर कर परिवार ने यह कदम उठाया होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।