आंध्र प्रदेश में झींगा केंद्र में एक हादसे में छह मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: July 30, 2021 12:50 IST2021-07-30T12:50:21+5:302021-07-30T12:50:21+5:30

Six laborers killed in an accident at Prawn Center in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में झींगा केंद्र में एक हादसे में छह मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश में झींगा केंद्र में एक हादसे में छह मजदूरों की मौत

अमरावती, 30 जुलाई आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रेपल्ले में शुक्रवार को तड़के एक झींगा पालन केंद्र में कथित तौर पर शॉर्ट-सर्किट होने से छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई।

गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक विशाल गुन्नी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट-सर्किट होने के कारण आग लग गई।

गुन्नी ने कहा, ‘‘ हमारी ‘क्लू टीम’ मौके पर मौजूद है और फोरेंसिक सबूत एकत्रित कर रही है। वहां ब्लीचिंग पाउडर और अन्य अवशेष भी मिले हैं। हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रहे हैं।’’

‘क्लू टीम’ को घटना से जुड़े सभी सबूतों को एकत्रित करना होता है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया कुछ भी ‘‘संदिग्ध नहीं’’ दिख रहा है।

गुन्नी ने कहा, ‘‘ हादसे के कारण का पता लगाने के लिए हम बिजली विभाग और अन्य विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।’’

एसपी ने बताया कि झींगा पालन केंद्र के मालिक और प्रबंधक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हादसे में मारे गए सभी मजदूर ओडिशा से थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six laborers killed in an accident at Prawn Center in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे