छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु, 15 घायल
By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:39 IST2021-06-28T18:39:52+5:302021-06-28T18:39:52+5:30

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु, 15 घायल
रायगढ़, 28 जून छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा लगभग 15 अन्य घायल हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिसरिंगा गांव के पास आज सामान से लदे एक ट्रक और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में पिकअप सवार छह लोगों की मौत हो गई तथा लगभग 15 अन्य घायल हो गए।
सिंह ने बताया कि जिले के छाल निवासी ग्रामीण एक पिकअप में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे और जब उनका वाहन सिसरिंगा के पास पहुंचा तो वह एक ट्रक से टकरा गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को धर्मजयगढ़ स्थित अस्पताल पहुंचाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।