हरियाणा: छह IAS अधिकारियों का किया गया तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

By भाषा | Updated: March 7, 2020 23:54 IST2020-03-07T23:54:10+5:302020-03-07T23:54:10+5:30

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पर्यटन विभाग के महानिदेशक एवं सचिव राजीव रंजन को राजेश जोगपाल की प्रशिक्षण अवधि के दौरान सचिव (गृह विभाग) और आयुक्त (गुरद्वारा चुनाव) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Six IAS officers transferred in Haryana | हरियाणा: छह IAS अधिकारियों का किया गया तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा सरकार ने शनिवार को छह आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक एवं सचिव वजीर सिंह गोयत को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

हरियाणा सरकार ने शनिवार को छह आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पर्यटन विभाग के महानिदेशक एवं सचिव राजीव रंजन को राजेश जोगपाल की प्रशिक्षण अवधि के दौरान सचिव (गृह विभाग) और आयुक्त (गुरद्वारा चुनाव) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक एवं सचिव वजीर सिंह गोयत को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

भू संपत्ति चकबंदी एवं भू रिकॉर्ड निदेशक अशोक कुमार गर्ग को हिसार के नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह और तबादले किए गए हैं।

Web Title: Six IAS officers transferred in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे