देवघर से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 27, 2021 00:29 IST2021-09-27T00:29:16+5:302021-09-27T00:29:16+5:30

Six cyber criminals arrested from Deoghar | देवघर से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर, 26 सितंबर झारखंड के देवघर से पुलिस ने रविवार को छह कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने यहां बताया कि जिले के सारवां थाना क्षेत्र के ग्राम- ललुवाडीह, पहारिया तथा नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर मोहल्ले में छापेमारी कर रविवार को छः साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी मुख्य रूप से लॉटरी के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे।

प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, 22 सिम और दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ललुवाड़ी ग्राम निवासी बसरूद्दीन अंसारी (19) और फुरकान अंसारी (21), पहरिया गांव निवासी गुलशन दास (19) और गौतम दास (19), सोनाराठाढी थानाक्षेत्र के खपचोवा ग्राम निवासी केशव कान्त कुमार (19) और गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के जरीडीह ग्राम निवासी अजय कुमार वर्मा (23) के तौर पर की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six cyber criminals arrested from Deoghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे