Siwan Lok Sabha Seat 2024: निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, लालू यादव को झटका, कहा- साहेब ने राजद को सींचकर जमीन से आसमान तक पहुंचाया...
By एस पी सिन्हा | Published: April 3, 2024 06:29 PM2024-04-03T18:29:48+5:302024-04-03T18:31:00+5:30
Siwan Lok Sabha Seat 2024: राजद से टिकट नहीं मिलने पर दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी का दर्द छलका था।
Siwan Lok Sabha Seat 2024: बिहार में सीवान लोकसभा सीट पर लालू यादव की पार्टी राजद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। दरअसल, पूर्व सांसद व बाहुबली नेता रहे स्व. मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ेंगी। वहीं इससे पहले भी राजद से टिकट नहीं मिलने पर दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी का दर्द छलका था। हिना शहाब ने राजद से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके पति ने राजद को जमीन से आसमान तक पहुंचाने का काम किया। आज उनके जाने के बाद सभी लोग बदल गए।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार को इग्नोर किया जा रहा है। हिना शहाब ने सिवान के लोगों से एक होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साहेब ने जिस पार्टी को सींचकर जमीन से आसमान तक पहुंचाया। उनके जाने के बाद वे लोग इग्नोर करना शुरू कर दिया है। हिना शहाब ने कहा कि इससे कोई बात नहीं है।
साहेब ने जो विकास की लकीर खींची है, उसपर हम लोगों को गर्व है कि हम सीवान के हैं। हम चाहते हैं कि पूरा परिवार एक हो जाए। इसमें सबकी सहमति बनी रहे। बता दें कि हिना शहाब तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा है। वह 2009 में पहली बार सीवान से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। 2014 और 2019 में भी उन्हें हार का सामना पड़ा था।