JNU हिंसाः कुलपति जगदीश कुमार ने कहा- विश्वविद्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 10, 2020 14:42 IST2020-01-10T14:42:59+5:302020-01-10T14:42:59+5:30

JNU Violence: पांच जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था। परिसर में रविवार को हुई हिंसा की जांच कर रही अपराध शाखा सभी 14 शिकायतों की जांच भी कर रही है। 

situation in university is peaceful and normal says JNU VC M Jagadesh Kumar | JNU हिंसाः कुलपति जगदीश कुमार ने कहा- विश्वविद्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य

File Photo

Highlightsजेएनयू परिसर में पिछले हफ्ते हुए हमले को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति का इस्तीफा और बढ़ी हुई फीस वापस लेने को लेकर अड़े हुए हैं।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पिछले हफ्ते हुए हमले को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्वविद्यालय के कुलपति का इस्तीफा और बढ़ी हुई फीस वापस लेने को लेकर अड़े हुए हैं। इस बीच शुक्रवार (10 जनवरी) कुलपति जगदीश कुमार ने बताया है कि अब विश्वविद्यालय में स्थिति सामान्य है और शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा, 'विश्वविद्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है। विश्वविद्यालय अकादमिक गतिविधियों का संचालन करता रहेगा। हम हर छात्र को उसके अकादमिक लक्ष्यों को जारी रखने में मदद करना चाहेंगे।'

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू की पांच सदस्यीय टीम से शुक्रवार को मुलाकात की। इस टीम में विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश कुमार भी शामिल थे। यह आपात बैठक परिसर में जारी स्थिति पर चर्चा करने और छात्रों एवं प्रशासन के बीच मौजूदा गतिरोध को सुलझाने के लिए बुलाई गई थी। जेएनयू के रजिस्ट्रार और तीन रेक्टर भी इस टीम का हिस्सा थे। 


इधर, हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस को तीन और शिकायतें मिली हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच जनवरी की घटना के संबंध में अब तक कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। 

गौरतलब है कि पांच जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था। परिसर में रविवार को हुई हिंसा की जांच कर रही अपराध शाखा सभी 14 शिकायतों की जांच भी कर रही है। 

इससे पहले, पुलिस को हिंसा के संबंध में 11 शिकायतें मिली थीं। इनमें से, एक शिकायत एक शिक्षक द्वारा दर्ज कराई गई है जबकि अन्य छात्रों द्वारा दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक, हमें 14 शिकायतें मिली हैं और आगे भी कोई शिकायत आएगी, तो उन्हें जांच के लिए अपराध शाखा को भेजा जाएगा।’’ 

Web Title: situation in university is peaceful and normal says JNU VC M Jagadesh Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे