बांग्लादेशी घुसपैठ पर आर्मी चीफ का बयान, कहा-डोकलाम पर चिंता करने की कोई बात नहीं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 22, 2018 10:22 IST2018-02-22T09:01:47+5:302018-02-22T10:22:52+5:30

डोकलाम के पास चीन की तरफ से रक्षा बुनियादी ढांचा विकास करने की रिपोर्टों के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपनी बात पेश की है।

situation in doklam fine army chief bipin rawat | बांग्लादेशी घुसपैठ पर आर्मी चीफ का बयान, कहा-डोकलाम पर चिंता करने की कोई बात नहीं

बांग्लादेशी घुसपैठ पर आर्मी चीफ का बयान, कहा-डोकलाम पर चिंता करने की कोई बात नहीं

नई दिल्ली, 22 फरवरी: डोकलाम के पास चीन की तरफ से रक्षा बुनियादी ढांचा विकास करने की रिपोर्टों के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपनी बात पेश की है। माडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि डोकलाम के अब पूरी तरह हालात ठीक हैं और इसको लेकर  परेशान होने का कोई कारण नहीं है। यहां की स्थिति में पहले के मुकाबले अब काफी सुधार आया है।

 चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष एडमिरल लांबा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही है। सेना प्रमुख ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों पहले चीन की तरफ से डोकलाम के पास रक्षा बुनियादी ढांचा विकास करने की रिपोर्ट पेश की गई थी। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के द्वारा तेजी से किए जा रहे भूभाग विस्तार पर भी इससे पहले चिंता जताई थी।


साथ ही उन्होंने कहा है कि जितना तेजी से देश में बीजेपी का विस्तार नहीं हुआ उतनी तेजी से असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ बढ़ी है। उन्होंने  बांग्लादेशी घुसपैठ और जनसांख्यिकी परिवर्तन को समझाने के लिए उदाहरण भी दिया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ होने का एक बड़ा कारण जमीन पर कब्जा जमाना भी है।




वहीं, बीते माह भारत के  विदेश मंत्रालय ने चीनी सेना के फिर से डोकलाम के नजदीक पहुंचने के रिपोर्टों को खारिज किया था। और कहा था कि यहां स्थिति पूरा तरह से सामान्य है।

Web Title: situation in doklam fine army chief bipin rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे