बांग्लादेशी घुसपैठ पर आर्मी चीफ का बयान, कहा-डोकलाम पर चिंता करने की कोई बात नहीं
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 22, 2018 10:22 IST2018-02-22T09:01:47+5:302018-02-22T10:22:52+5:30
डोकलाम के पास चीन की तरफ से रक्षा बुनियादी ढांचा विकास करने की रिपोर्टों के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपनी बात पेश की है।

बांग्लादेशी घुसपैठ पर आर्मी चीफ का बयान, कहा-डोकलाम पर चिंता करने की कोई बात नहीं
नई दिल्ली, 22 फरवरी: डोकलाम के पास चीन की तरफ से रक्षा बुनियादी ढांचा विकास करने की रिपोर्टों के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपनी बात पेश की है। माडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि डोकलाम के अब पूरी तरह हालात ठीक हैं और इसको लेकर परेशान होने का कोई कारण नहीं है। यहां की स्थिति में पहले के मुकाबले अब काफी सुधार आया है।
चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष एडमिरल लांबा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही है। सेना प्रमुख ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों पहले चीन की तरफ से डोकलाम के पास रक्षा बुनियादी ढांचा विकास करने की रिपोर्ट पेश की गई थी। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के द्वारा तेजी से किए जा रहे भूभाग विस्तार पर भी इससे पहले चिंता जताई थी।
AIUDF (All India United Democratic Front) have grown in a faster time-frame than the BJP grew over the years. When we talk of Jan Sangh with two MPs & where they have reached, AIUDF is moving at a faster pace in the state of Assam: Army Chief General Bipin Rawat (21.02.18) pic.twitter.com/XUIlBDhef6
— ANI (@ANI) February 22, 2018
साथ ही उन्होंने कहा है कि जितना तेजी से देश में बीजेपी का विस्तार नहीं हुआ उतनी तेजी से असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ बढ़ी है। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ और जनसांख्यिकी परिवर्तन को समझाने के लिए उदाहरण भी दिया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ होने का एक बड़ा कारण जमीन पर कब्जा जमाना भी है।
Migration from Bangladesh is due to two reasons. One, they are running out of space. Large areas get flooded during the monsoon & they have constricted area to stay: Army Chief General Bipin Rawat (21.02.18) pic.twitter.com/Cwoc3Xg7lS
— ANI (@ANI) February 22, 2018
Other issue is planned immigration taking place because of our western neighbour. They will always try & ensure that this area is taken over. This proxy dimension of warfare is well played by our western neighbour & supported by our northern neighbour: General B Rawat (21.02.18) pic.twitter.com/TdrwX0tY0g
— ANI (@ANI) February 22, 2018
वहीं, बीते माह भारत के विदेश मंत्रालय ने चीनी सेना के फिर से डोकलाम के नजदीक पहुंचने के रिपोर्टों को खारिज किया था। और कहा था कि यहां स्थिति पूरा तरह से सामान्य है।