पश्चिम बंगाल: दिवाली के जश्न में खलल डाल सकता है ‘सितरंग’ तूफान, इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2022 11:29 AM2022-10-24T11:29:40+5:302022-10-24T11:46:58+5:30

बताया जाता है कि इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान है।

Sitrang storm may disturb Diwali celebrations West Bengal these areas may receive torrential rains | पश्चिम बंगाल: दिवाली के जश्न में खलल डाल सकता है ‘सितरंग’ तूफान, इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

फोटो सोर्स: ANI

Highlights‘सितरंग’ तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस तूफान के चलते राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है। यह बारिश दिवाली जैसे पर्व में भी खलल डाल सकती है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में सोमवार की सुबह हल्की बारिश हुई और उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठे ‘सितरंग’ तूफान के तट के करीब आने से दिन में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके मद्देनजर दिवाली के जश्न में खलल पड़ने का खतरा पैदा हो गया है। 

 ‘सितरंग’ तूफान आगे चलकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 25 अक्टूबर की तड़के बांग्लादेश के तिकोणा और संद्वीप के बीच तट से टकराएगा। विभाग ने बताया कि तूफान सोमवार की सुबह सागर द्वीप से लगभग 430 किलोमीटर दक्षिण केंद्रित था। 

मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि ‘सितरंग’ तूफान की गति और बढ़ेगी और यह गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। 

पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

ऐसे में सोमवार को दक्षिणी 24 परगना, उत्तरी 24 परगना और मिदनापुर जैसे तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है और 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती है। हवा की गति 110 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि इस तूफान की वजह से उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान है। 

कोलकाता और उससे सटे हावड़ा तथा हुगली जिलों में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता और उससे सटे हावड़ा तथा हुगली जिलों में भी सोमवार को मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। कोलकाता में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है जहां पर कालीपूजा के लिए पंडाल लगाए गए हैं। इस बीच, मछुआरों को 24 और 25 अक्टूबर को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। 
 

Web Title: Sitrang storm may disturb Diwali celebrations West Bengal these areas may receive torrential rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे