सीताराम येचुरी ने कहा- चुनाव आयोग को मोदी के सांप्रदायिक भाषणों पर कार्रवाई करनी चाहिए

By भाषा | Published: April 2, 2019 06:16 AM2019-04-02T06:16:05+5:302019-04-02T06:16:05+5:30

Sitaram Yechury says election commission should take notice pm modi communal speech | सीताराम येचुरी ने कहा- चुनाव आयोग को मोदी के सांप्रदायिक भाषणों पर कार्रवाई करनी चाहिए

सीताराम येचुरी ने कहा- चुनाव आयोग को मोदी के सांप्रदायिक भाषणों पर कार्रवाई करनी चाहिए

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग को कथित ‘सांप्रदायिकता से भरे’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों पर कार्रवाई करनी चाहिए। ट्विटर पर वाम नेता ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की।



 

येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी के बेलगाम, सांप्रदायिकता से भरे और विभाजनकारी भाषण न सिर्फ आचार संहिता बल्कि भारतीय संविधान का खुला उल्लंघन हैं। चुनाव आयोग को तेजी से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।’’ येचुरी ने ही पिछले बुधवार को मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश पर आपत्ति जताई थी। 

Web Title: Sitaram Yechury says election commission should take notice pm modi communal speech