सिसोदिया बने ‘हैप्पीनेस क्लास’ के छात्र, दिल्ली के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी बने शिक्षक

By भाषा | Updated: November 13, 2020 20:00 IST2020-11-13T20:00:47+5:302020-11-13T20:00:47+5:30

Sisodia became a student of Happyness class, became a teacher of a government school in Delhi | सिसोदिया बने ‘हैप्पीनेस क्लास’ के छात्र, दिल्ली के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी बने शिक्षक

सिसोदिया बने ‘हैप्पीनेस क्लास’ के छात्र, दिल्ली के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी बने शिक्षक

नयी दिल्ली, 13 नवंबर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एक विशेष "हैप्पीनेस क्लास" में भाग लिया जहां दिल्ली सरकार के स्कूलों के विद्यार्थी शिक्षकों की भूमिका में नजर आए।

कक्षा में, छात्रों ने सिसोदिया से कोविड-19 महामारी के दौरान घर पर रहने के दौरान अपने जीवन पर “हैप्पीनेस पाठ्यकम” के सकारात्मक प्रभावों से जुड़े अनुभव साझा किए।

सिसोदिया ने कहा, "बाल दिवस मनाया जाता है ताकि अभिभावक, माता-पिता और शिक्षक अपनी भूमिका के बारे में विचार कर सकें कि वे कैसे इस दुनिया को हमारे बच्चों के लिए एक बेहतर स्थान बना सकते हैं। यह ध्यान देने लायक बात है कि दो साल से आयोजित ‘हैप्पीनेस क्लास’ इस कोरोना वायरस महामारी के कठिन समय में बच्चों के जीवन में काफी मददगार साबित हुई है।”

उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारे छात्र अब इस पाठ्यक्रम के शिक्षक बन गए हैं और अपने परिवार के सदस्यों और यहां तक कि अपने दोस्तों में भी इसका संदेश फैला रहे हैं।

इस क्लास का नेतृत्व बीपीएसकेवी, देवली की छात्रा गुलफ्शा और जीसीएसवी, द्वारका के छात्र निखिल ने किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia became a student of Happyness class, became a teacher of a government school in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे