सिंघु बॉर्डर हत्याः मारे गए लखबीर सिंह के परिवार का दावा- नशे का आदी था; उसे लालच देकर ले जाया गया, होनी चाहिए जांच

By अनिल शर्मा | Updated: October 16, 2021 12:05 IST2021-10-16T11:01:40+5:302021-10-16T12:05:10+5:30

गौरतलब है कि हरियाणा में सोनीपत जिले के कुंडली (सिंघु बॉर्डर) में किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव धातु के एक अवरोधक से बंधा हुआ मिला। शव का एक हाथ कटा हुआ था।

singhu border Murder family of lakhbir singh was addicted to drugs He was taken away by greed investigation should be done | सिंघु बॉर्डर हत्याः मारे गए लखबीर सिंह के परिवार का दावा- नशे का आदी था; उसे लालच देकर ले जाया गया, होनी चाहिए जांच

सिंघु बॉर्डर हत्याः मारे गए लखबीर सिंह के परिवार का दावा- नशे का आदी था; उसे लालच देकर ले जाया गया, होनी चाहिए जांच

Highlightsलखबीर की बहन ने बताया, उसने 50 रुपये लिए और कहा कि वह चबल में काम करने जा रहा है मृत शख्स की बहन ने कहा, काम पर जाने के दौरान उसने 7 दिनों के बाद वापस आने की बात कही थी

हरियाणाः सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर कटे हुए हाथ के साथ मृत मिले पंजाब निवासी लखबीर सिंह के परिवार ने कहा है कि वह नशे का आदी था और उसे लालच देकर वहां ले जाया गया। लखबीर सिंह के परिवार ने मामले में जांच और न्याय की मांग की है। लखबीर सिंह के ससुर ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। वह नशा करता था और उसे लालच देकर वहां ले जाया गया। 

गौरतलब है कि हरियाणा में सोनीपत जिले के कुंडली (सिंघु बॉर्डर) में किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव धातु के एक अवरोधक से बंधा हुआ मिला। शव का एक हाथ कटा हुआ था। इस नृशंस हत्या के घंटों बाद सिखों की निहंग परंपरा के तहत नीले लिबास में एक व्यक्ति मीडिया के समक्ष आया और दावा किया कि उसने पीड़ित को पवित्र ग्रंथ की ‘बेअदबी’ करने की ‘सजा’ दी है। बाद में सरवजीत नाम के इस शख्स ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

लखबीर सिंह के आवास पर एएसआई कबाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि लखबीर सिंह एक मजदूर के रूप में काम करता था। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां हैं जिनमें सबसे छोटा 8 साल का और सबसे बड़ा 12 साल का है। 5-6 साल पहले उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया और अलग रहती हैं।

वहीं मृतक लखबीर सिंह की बहन ने मीडिया को बताया कि वह 50 रुपए लेकर काम पर जाने की बात कही थी। बकौल पीड़ित की बहन,  "उसने 50 रुपये लिए और कहा कि वह चबल में काम करने जा रहा है और 7 दिनों के बाद वापस आ जाएगा। मुझे लगा कि वह वहां काम करने गया है। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था (गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने के लिए)। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

Web Title: singhu border Murder family of lakhbir singh was addicted to drugs He was taken away by greed investigation should be done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kisan Morcha