सिंघू बॉर्डर भीड़ हत्या: सोनीपत की अदालत ने चारों आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: October 25, 2021 22:37 IST2021-10-25T22:37:59+5:302021-10-25T22:37:59+5:30

Singhu border mob lynching: Sonepat court sent the four accused to judicial custody for two days | सिंघू बॉर्डर भीड़ हत्या: सोनीपत की अदालत ने चारों आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सिंघू बॉर्डर भीड़ हत्या: सोनीपत की अदालत ने चारों आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक दलित मजदूर की भीड़ द्वारा हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए चार निहंग सिखों को हरियाणा के सोनीपत की एक अदालत ने सोमवार को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले अदालत ने शनिवार को चारों आरोपियों की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी थी। सोनीपत पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों- सरबजीत सिंह, नारायण सिंह, गोविंदप्रीत सिंह और भगवंत सिंह को अदालत में पेश किया।

अधिकारी ने कहा कि अदालत ने आरोपियों को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने यह भी कहा कि मामले में और आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पहचाना गया है और घटना में उनकी संलिप्तता को लेकर आगे की जांच जारी है। दलित मजदूर लखबीर सिंह की सिंघू बॉर्डर पर नृशंस हत्या कर दी गई थी और हाथ काटकर उसके शव को अवरोधक से लटका दिया गया था।

उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई घाव किये गए थे। आरोपी निहंगों का दावा है कि पंजाब के तरन तारन के निवासी लखबीर ने सिखों की धार्मिक पुस्तक की बेअदबी की थी इसलिए उसे सजा दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singhu border mob lynching: Sonepat court sent the four accused to judicial custody for two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे