कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि को लेकर चिंतित सिंगापुर

By भाषा | Updated: September 10, 2021 18:55 IST2021-09-10T18:55:40+5:302021-09-10T18:55:40+5:30

Singapore concerned about huge increase in Kovid-19 cases | कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि को लेकर चिंतित सिंगापुर

कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि को लेकर चिंतित सिंगापुर

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 10 सितंबर सिंगापुर में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की योजना के बीच सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 मामलों की संख्या में ‘‘तेज वृद्धि’’ पर चिंता व्यक्त की।

मीडिया में आईं खबरों के अनुसार सिंगापुर में कोविड -19 मामलों की औसत दैनिक संख्या दो सप्ताह पहले 76 थी जो बढ़कर पिछले एक सप्ताह में बढ़कर 288 हो गई है।

कोविड -19 बहु-मंत्रालय कार्यबल के सह-अध्यक्ष गैन किम योंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ऐसे समय में जब हम आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं, कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि होना चिंताजनक है।''

उन्होंने कहा, ''भले ही हमारे यहां टीकाकरण की दर कई देशों से अधिक हो गई हो, लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोविड-19 पाबंदियों में ढील दिये जाने के बाद मामलों में तेज वृद्धि न हो। वरना, गंभीर मामले सामने आएंगे, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होगी।''

व्यापार मंत्री वेंग ने कहा कि इजराइल और ब्रिटेन में कोविड-19 पाबंदियों में ढील दिये जाने के बाद, उच्च टीकाकरण के बावजूद मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है।

उन्होंने कहा, “इसलिए हम सतर्क रहना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए खुद को अधिक समय देना चाहते हैं कि अधिक संख्या में दैनिक मामले सामने आने से गंभीर मामलों या मौतों की संख्या अधिक न हो। इसलिए, अगले दो से चार सप्ताह महत्वपूर्ण हैं। ''

सिंगापुर में अब तक कुल 70,039 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बृहस्पतिवार को 457 लोग संक्रमित पो गए। 57 रोगियों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore concerned about huge increase in Kovid-19 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे