हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की आवाज में ‘सीना बा सीना’ जारी
By भाषा | Updated: May 10, 2021 19:54 IST2021-05-10T19:54:43+5:302021-05-10T19:54:43+5:30

हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की आवाज में ‘सीना बा सीना’ जारी
श्रीनगर, 10 मई मीरवाइज फाउंडेशन ने हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की आवाज में धार्मिक पाठ ‘ सीना बा सीना’ जारी किया है।
कश्मीर के मुख्य उपदेशक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ रमजान के पवित्र महीने में, शहाब -ए-कद्र की पूर्व संध्या पर मीरवाइज फाउंडेशन ने ‘सीना-बा-सीना’ जारी किया है जो मनजात्स, नात और मनकबात (धार्मिक गीत और आयतों) का संग्रह है।’’
गौरतलब है कि अगस्त 2019 में केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्यों को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने के बाद से ही मीरवाइज नजरबंद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।