सिक्किम: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल
By भाषा | Updated: February 11, 2021 18:24 IST2021-02-11T18:24:32+5:302021-02-11T18:24:32+5:30

सिक्किम: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल
गंगटोक, 11 फरवरी यहां बृहस्पतिवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना सदर पुलिस थानांतर्गत ताशी व्यू पॉइंट के पास सेलेप टंकी पर हुई।
उन्होंने कहा कि चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण एक कार पलट गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि घायलों को सोकथांग स्थित नए एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।