सिक्किम में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 420 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: May 28, 2021 17:46 IST2021-05-28T17:46:38+5:302021-05-28T17:46:38+5:30

Sikkim has the highest number of 420 new cases reported in a day of Kovid-19. | सिक्किम में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 420 नए मामले सामने आए

सिक्किम में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 420 नए मामले सामने आए

गंगटोक 28 मई सिक्किम में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 420 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,634 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हुई जिससे कुल मतृक संख्या बढ़कर 243 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार पूर्वी सिक्किम में 235 नए मामले सामने आए जबकि दक्षिण सिक्किम में 136, पश्चिम सिक्किम में 47 और उत्तर सिक्किम में दो नए मामले सामने आए।

सिक्किम में फिलहाल 3,794 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 10,385 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान 422 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक प्रदेश में 11,15,641 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikkim has the highest number of 420 new cases reported in a day of Kovid-19.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे