सिख 1984 के दंगों के दोषियों को सम्मानित करने के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे: सिरसा

By भाषा | Updated: November 1, 2021 23:09 IST2021-11-01T23:09:51+5:302021-11-01T23:09:51+5:30

Sikhs will never forgive Congress for honoring the culprits of 1984 riots: Sirsa | सिख 1984 के दंगों के दोषियों को सम्मानित करने के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे: सिरसा

सिख 1984 के दंगों के दोषियों को सम्मानित करने के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे: सिरसा

नयी दिल्ली, एक नवंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए लोगों की याद में सोमवार को एक ‘कैंडललाइट मार्च’ का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि दोषियों को कथित रूप से सम्मानित करने के लिए सिख समुदाय कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।

गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से मार्च निकालने के बाद सिरसा ने ट्वीट किया, ‘‘37 साल बाद आज भी 1984 सिख दंगो के जख़्म ताजा है क्योंकि उस कत्लेआम के कातिल आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।’’

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सिख समुदाय पर अत्याचार करने वालों को कथित रूप से सम्मानित करने के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।

सिरसा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आज के कैंडल मार्च के दौरान 1984 के सिख नरसंहार के शहीदों के परिवारों के साथ होना एक भावनात्मक क्षण था, जो अभी भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikhs will never forgive Congress for honoring the culprits of 1984 riots: Sirsa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे