भारत ने की पेशावर में सिख समुदाय के सदस्य की हत्या की निंदा, कहा- उपदेश नहीं कार्रवाई करे पाकिस्तान
By स्वाति सिंह | Updated: January 5, 2020 19:22 IST2020-01-05T17:15:02+5:302020-01-05T19:22:59+5:30
पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ का मामला थमा नहीं था कि इस बीच पेशावर में एक सिख युवक की अज्ञात बदमाश द्वारा हत्या कर दी गई है।

भारत अल्पसंख्यक सिखों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों की निंदा करता है।
भारत ने पेशावर में सिख समुदाय को निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा 'पाकिस्तान में गुरु नाानक देवजी के जन्मस्थान पर हमला, सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा करके धर्मांतरण और निकाह, सिख युवक रविंदर सिंह की हत्या जैसी घटनाएं अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति दिखाती हैं। भारत अल्पसंख्यक सिखों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों की निंदा करता है। पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकना चाहिए और पुलिस को हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।
बता दें कि पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ का मामला थमा नहीं था कि इस बीच पेशावर में एक सिख युवक की अज्ञात बदमाश द्वारा हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रविवार को पेशावर के में चमकानी पुलिस थाना इलाके में एक शव मिला, जिसकी पहचान रविन्द्र सिंह के रूप में की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया।
MEA: India strongly condemns targeted killing of minority Sikh community member in Peshawar (Pakistan) that follows recent despicable vandalism & desecration of Gurdwara Sri Janam Asthan at Nankana Sahib & unresolved case of abduction,forced conversion&marriage of a Sikh girl pic.twitter.com/VlPjlizqDA
— ANI (@ANI) January 5, 2020
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि मारा गया युवक शांगला का रहने वाला था और वह शादी की तैयारी में व्यस्त था। वह खरीदारी करने के लिए पेशावर आया था। अज्ञात व्यक्ति ने युवक की हत्या कर दी और बाद में उसके परिवार को उसके मोबाइल से मौत की सूचना दी। पुलिस ने कहा कि फोन करना यह इशारा करता है कि यह आपसी दुश्मनी हो सकती है।
Pakistan Media: A Sikh youth has been killed by an unidentified person in Peshawar. The body was found in the area of Chamkani police station, today.
— ANI (@ANI) January 5, 2020
बता दें, मीडिया की खबरों के अनुसार गुरद्वारा ननकाना साहिब पर एक भीड़ ने हमला किया। ननकाना साहिब के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया। इसकी भारत ने कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया।
वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब को खास समूह के लोगों ने अपवित्र किया। गुरुद्वारा जन्म स्थान के नाम से मशहूर गुरुद्वारा ननकाना साहिब सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद पवित्र स्थल है क्योंकि यहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था।