मर्चेंट जहाज पर लगी आग के नियंत्रण में होने के संकेत : आईसीजी

By भाषा | Updated: May 30, 2021 23:02 IST2021-05-30T23:02:31+5:302021-05-30T23:02:31+5:30

Signs that fire on merchant ship is under control: ICG | मर्चेंट जहाज पर लगी आग के नियंत्रण में होने के संकेत : आईसीजी

मर्चेंट जहाज पर लगी आग के नियंत्रण में होने के संकेत : आईसीजी

नयी दिल्ली, 30 मई मर्चेंट जहाज एक्स-प्रेस पर्ल में लगी आग के नियंत्रण में होने के संकेत मिल रहे हैं। यह बात श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के तट के पास स्थित इस पोत पर लगी आग को पिछले छह दिनों से बुझाने के प्रयास में शामिल भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने रविवार को कही।

जहाज के टैंकों में लगभग 325 मीट्रिक टन ईंधन था। इसके अलावा, एक्स-प्रेस पर्ल पर 1,486 कंटेनर लदे हैं जिसमें लगभग 25 टन खतरनाक नाइट्रिक एसिड और अन्य रसायन भरा हुआ है।

आईसीजी के एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान में, आईसीजी द्वारा तैनात तीन जहाज और श्रीलंका के चार टग पोत इस अग्निशमन अभियान में शामिल हैं और बाहरी अग्निशमन प्रणालियों का उपयोग करके एएफएफएफ (जलीय परत बनाने वाले फोम) और समुद्री पानी का लगातार छिड़काव कर रहे हैं।’’

उसने कहा कि लगातार जारी संयुक्त अग्निशमन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं और इसके संकेत मिल रहे हैं कि आग काबू में आ रही है।

उसने कहा, ‘‘जलते पोत से निकलने वाला धुआं काले से भूरे/सफेद रंग में बदल गया है और धुएं का घनत्व भी कम हो गया है। आग जहाज के पिछले हिस्से में एक छोटे से क्षेत्र में सीमित हो गई है।’’

आईसीजी ने कहा कि स्थिति के हवाई आकलन के लिए मदुरै से उसके डोर्नियर विमान प्रतिदिन उड़ानें भर रहे हैं।

उसने कहा, ‘‘जहाजों और विमानों से मिली रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि कोई तेल का कोई रिसाव नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Signs that fire on merchant ship is under control: ICG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे