पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आयी काफी कमी
By भाषा | Updated: September 27, 2021 18:44 IST2021-09-27T18:44:47+5:302021-09-27T18:44:47+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आयी काफी कमी
पुडुचेरी, 27 सितंबर पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि रविवार को 78 नए मामले सामने आए जो सोमवार को घटकर 37 रह गए।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,26,127 हो गए। निदेशक ने कहा कि अभी कोविड-19 के 866 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 1,23,423 लोग ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 से 1,838 रोगियों की मौत हो चुकी है।
श्रीरामुलु ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक टीके की 9,76,401 खुराक दी जा चुकी है जिसमें 6,82,847 पहली खुराक तथा 2,93,554 दूसरी खुराक दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।