सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के साथ वायुसेना की 17 स्क्वाड्रन की संबद्धता के लिए हस्ताक्षर किए गए
By भाषा | Updated: October 4, 2021 19:30 IST2021-10-04T19:30:51+5:302021-10-04T19:30:51+5:30

सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के साथ वायुसेना की 17 स्क्वाड्रन की संबद्धता के लिए हस्ताक्षर किए गए
अंबाला (हरियाणा), चार अक्टूबर थल सेना की सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के साथ वायु सेना की 17 स्क्वाड्रन की संबद्धता के लिए सोमवार को अंबाला वायु सेना स्टेशन में एक समारोह में औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे मौजूद थे।
संबद्धता संबंधी घोषणापत्र पर जनरल नरवणे और 17 स्क्वाड्रन के एयर कमोडोर तरुण चौधरी ने हस्ताक्षर किए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार पश्चिमी वायु कमान के राफेल स्क्वाड्रन के साथ रेजिमेंट की संबद्धता से उन्हें युद्ध के समकालीन माहौल में सामरिक सिद्धांतों और अवधारणाओं की सामान्य समझ के जरिए संयुक्त लोकाचार, क्षमता, सीमाएं और अन्य सेवाओं की मुख्य दक्षताओं की आपसी समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।
वायु सेना के इस स्क्वाड्रन (गोल्डन एरो) का गठन एक अक्टूबर 1951 को अंबाला में किया गया था। इसने 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। 1971 के युद्ध में भी इसकी शानदार भूमिका थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।