क्रिसमस पर खलल डालने वालों को सिद्धू की धमकी, कहा- 'निकाल लेंगे आंखें'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 22, 2017 08:51 IST2017-12-22T08:46:34+5:302017-12-22T08:51:23+5:30

पंजाब के अमृतसर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए एक क्रिसमस कार्यक्रम में सिद्धू पहुंचे थे।

sidhu says Anyone staring down Christians will have their eyes gouged out | क्रिसमस पर खलल डालने वालों को सिद्धू की धमकी, कहा- 'निकाल लेंगे आंखें'

क्रिसमस पर खलल डालने वालों को सिद्धू की धमकी, कहा- 'निकाल लेंगे आंखें'

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिसमस डे पर विवाद करने वालों को खुली धमकी दी है। पंजाब के अमृतसर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए एक क्रिसमस कार्यक्रम में सिद्धू पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा अगर आपको कोई नीचे गिराता है तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे। 

सिद्धू की धमकी

उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी को भी त्योहार में खलल डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी, सभी समुदाय पंजाब में शांतिपूर्ण रहते हैं और हर व्यक्ति को किसी भी धर्म का प्रचार और उससे मानने का पूरा हक है। सिद्धू ने कहा कि हमारी सरकार आप सभी को अपने त्योहार बनाने का पूरा हक देती है और उन्हें स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण दिया जाएगा। 

इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि प्रत्येक धर्म के लोगों के लिए स्वर्ण मंदिर के द्वार खुले हैं। पंजाब में सभी धर्म के लोग पूर्ण सामंजस्य के साथ रहते हैं। हम वादा करते हैं कि राज्य सरकार किसी को भी शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने नहीं देगी। हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यासल में क्रिसमस ना मनाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद से ये मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
 

Web Title: sidhu says Anyone staring down Christians will have their eyes gouged out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे