पंजाब कांग्रेस की जंग पर सस्पेंस बरकरार, सोनिया गांधी से मिलकर 10 जनपथ से निकले सिद्धू और हरीश रावत

By भाषा | Updated: July 16, 2021 12:51 IST2021-07-16T12:36:49+5:302021-07-16T12:51:52+5:30

नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को 10 जनपथ में सोनिया गांधी से मुलाकाता की। इस दौरान हरीश रावत भी उनके साथ मौजूद रहे।

Sidhu met Sonia amid the possibility of change in Punjab Congress | पंजाब कांग्रेस की जंग पर सस्पेंस बरकरार, सोनिया गांधी से मिलकर 10 जनपथ से निकले सिद्धू और हरीश रावत

सोनिया गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली दरबार तक फिर पहुंचा पंजाब कांग्रेस का विवादनवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात कीसूत्रों के अनुसार हरीश रावत और राहुल गांधी भी इस मीटिंग में रहे मौजूद

नयी दिल्ली: कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह के बीच राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब पार्टी की पंजाब इकाई में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी और इसमें सिद्धू को महत्वपूर्ण भूमिका देने की चर्चा है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी इस बैठक में मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी संगठन में सिद्धू को महत्वपूर्ण भूमिका दिए जाने का विरोध किया है, हालांकि रावत ने ऐसी खबरों को खारिज किया है।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद रावत ने पत्रकारों से कहा, 'जैसे ही मुझे पंजाब कांग्रेस को लेकर किसी फैसले की सूचना मिलती है, तो मैं आपको (मीडिया) बताउंगा।'


इससे पहले रावत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि आलाकमान एक ऐसे फार्मूले पर काम कर रहा है जिससे अमरिंदर सिंह और सिद्धू दोनों मिलकर काम करें और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाएं। अमरिंदर सिंह और सिद्धू दोनों ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में अपने समर्थकों के साथ बैठकें कीं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी।

पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे।

Web Title: Sidhu met Sonia amid the possibility of change in Punjab Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे