सिद्धू ने पंजाब में शिअद-भाजपा शासन में हुए पीपीए पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:23 IST2021-07-05T19:23:23+5:302021-07-05T19:23:23+5:30

Sidhu demands to bring a white paper on PPAs in Punjab under SAD-BJP rule | सिद्धू ने पंजाब में शिअद-भाजपा शासन में हुए पीपीए पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

सिद्धू ने पंजाब में शिअद-भाजपा शासन में हुए पीपीए पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

चंडीगढ़, चार जुलाई कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में पिछली शिअद-भाजपा सरकार के दौरान बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर एक श्वेत पत्र जारी करने की सोमवार को मांग की, ताकि इन "भ्रष्ट समझौतों" के लिए बादल परिवार को "जवाबदेह" बनाया जा सके।

सिद्धू ने कहा कि वह 2017 से श्वेत पत्र की मांग कर रहे हैं। उनका मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से विवाद चल रहा है।

सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, “पंजाब विधानसभा में पीपीए पर एक श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए ताकि बादल और इन भ्रष्ट समझौतों के अन्य कर्ताधर्ताओं को लोगों के प्रति जवाबदेह बनाया जा सके ... मैं 2017 से इसकी मांग कर रहा हूं, लेकिन विभाग पर नौकरशाही का नियंत्रण जनता द्वारा चुने गए मंत्रियों को महज दिखावा बना देता हैं।”

गौरतलब है कि पिछले साल मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार की मंशा श्वेत पत्र लाने की है, ताकि अकालियों द्वारा अपने शासनकाल में निजी कंपनियों के साथ मिलकर पीपीए पर हस्ताक्षर करने में की गई कथित घोखाधड़ी का पर्दाफाश हो सके।

पंजाब अप्रत्याशित बिजली की कमी का सामना कर रहा है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई घंटों तक बिजली की कटौती हो रही है।

पिछले कुछ दिनों से राज्य में बिजली की कमी का मुद्दा उठा रहे सिद्धू ने सोमवार को फिर से दोहराया कि पूर्ववर्ती शिअद-भाजपा शासन के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौतों को एक कानून के माध्यम से रद्द कर दिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sidhu demands to bring a white paper on PPAs in Punjab under SAD-BJP rule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे