पंजाब कांग्रेस में घमासान, अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू की चुनौती- पार्टी बदलने के आरोप को साबित करें

By भाषा | Updated: May 22, 2021 20:09 IST2021-05-22T17:00:00+5:302021-05-22T20:09:18+5:30

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ी चुनौती दे डाली। सिद्धू ने कहा कि कैप्टन उन पर दल-बदल की कोशिश के लगाए गए आरोपों को साबित करें।

Sidhu challenged Amarinder to prove his allegation of changing the party. | पंजाब कांग्रेस में घमासान, अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू की चुनौती- पार्टी बदलने के आरोप को साबित करें

नवजोत सिंह सिद्धू की कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनौती (फाइल फोटो)

Highlightsअमरिंदर सिंह ऐसी एक बैठक के बारे में भी बताएं जिसमें मैं किसी अन्य पार्टी नेता से मिला हूं: सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- मैंने अब तक किसी से भी किसी पद के लिए नहीं आग्रह किया है

चंडीगढ़: पंजाब की कांग्रेस इकाई में गुटबाजी की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को चुनौती दी है कि वह उन पर लगाए गए दलबदली की कोशिश के आरोप को साबित करके दिखाएं।

सिद्धू धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आलोचक रहे हैं। अमृतसर के विधायक ने कहा कि उन्होंने किसी से भी कभी किसी पद के लिए बात नहीं की है लेकिन उन्हें कई बार मंत्रिमंडल में शामिल होने की पेशकश की गई।

उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे हैं।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पिछले महीने पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर पेश की गई जांच रिपोर्ट को रद्द कर दिया था और इसके बाद से सिद्धू इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आलोचना कर रहे हैं। पंजाब के फ़रीदकोट में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान यह घटना हुई थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी सिद्धू की आलोचना करते हुए उन्हें ‘पूरी तरह से अनुशासनहीन’ करार दिया था और कहा था कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

सिद्धू ने एक शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘ आप ऐसी एक बैठक के बारे में भी बताएं जिसमें मैं किसी अन्य पार्टी नेता से मिला हूं। मैंने अब तक किसी से भी किसी पद के लिए नहीं आग्रह किया है। मैं सिर्फ पंजाब की समृद्धि चाहता हूँ। कई बार मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होने की पेशकश की गई लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया। अब, हमारे आलाकमान ने हस्तक्षेप किया है, प्रतीक्षा करूंगा।

Web Title: Sidhu challenged Amarinder to prove his allegation of changing the party.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे