सिद्धू, अमरिंदर ने पार्टी विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की

By भाषा | Updated: July 16, 2021 00:45 IST2021-07-16T00:45:32+5:302021-07-16T00:45:32+5:30

Sidhu, Amarinder hold separate meetings with party MLAs | सिद्धू, अमरिंदर ने पार्टी विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की

सिद्धू, अमरिंदर ने पार्टी विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की

चंडीगढ़, 15 जुलाई पंजाब कांग्रेस में फेरबदल की संभावनाओं के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी विधायकों और नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों समेत 20 से ज्यादा पार्टी नेताओं से मोहाली के सिसवान में अपने फॉर्महाउस में मुलाकात की।

सूत्रों के अनुसार सिद्धू ने यहां जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के आवास पर प्रदेश सरकार के चार मंत्रियों और कम से कम छह विधायकों से मुलाकात की।

सिद्धू के साथ बैठक में मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक परगट सिंह, कुलबीर जीरा, बरिंदरजीत सिंह पहरा और कुलजीत नागरा शामिल थे। बैठक में हुई बातचीत की जानकारी नहीं मिल सकी है।

मुख्यमंत्री सिंह ने राणा गुरमीत सिंह सोढी, अरुणा चौधरी, सुंदर श्याम अरोड़ा समेत कुछ मंत्रियों और कुछ विधायकों एवं सांसदों से मुलाकात की।

पंजाब कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं के बीच इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है जहां सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sidhu, Amarinder hold separate meetings with party MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे