सीधी पेशाब कांड को गलत तरह से पेश करने वाले व्यक्ति की तलाश में पुलिस, ट्विटर से मांगी उसकी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2023 08:15 AM2023-07-07T08:15:38+5:302023-07-07T08:24:38+5:30

मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति एक आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिख रहा है।

sidhi urination incident video Police search person who misrepresented picture asked Twitter | सीधी पेशाब कांड को गलत तरह से पेश करने वाले व्यक्ति की तलाश में पुलिस, ट्विटर से मांगी उसकी जानकारी

सीधी पेशाब कांड को गलत तरह से पेश करने वाले व्यक्ति की तलाश में पुलिस, ट्विटर से मांगी उसकी जानकारी

Highlightsपेशाब कांड से संबंधित वीडियो में छेड़छाड़ करने वाले शख्य की एमपी पुलिस ने ट्विटर से जानकारी मांगी है।वीडियो में इस तरह से छेड़छाड़ की कि ताकि लगे कि आरोपी पेशाब करके भारतीय ध्वज का अपमान कर रहा है।

भोपालः मध्य प्रदेश पुलिस ने बृहस्पतिवार को ट्विटर को ईमेल करके उस व्यक्ति की जानकारी मांगी है जिसने सीधी जिले में एक आदिवासी पर पेशाब किये जाने की घटना के चित्र में कथित रूप से छेड़छाड़ करके इसे तिरंगे का अपमान करने वाला दिखाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति एक आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिख रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पूरे देश में इस घटना पर आक्रोश उत्पन्न हुआ। शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लागू किया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्विटर हैंडल ‘शफीक 2.0’ के साथ एक शख्स ने घटना की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया और इसमें इस तरह से छेड़छाड़ की कि ताकि लगे कि आरोपी पेशाब करके भारतीय ध्वज का अपमान कर रहा है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने इस तस्वीर के साथ ‘भाजपा का नया भारत’ कैप्शन दिया। कमला नगर थाने के निरीक्षक अनिल बाजपेयी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने शिकायत मिलने के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हमने ट्विटर को ईमेल करके इस व्यक्ति की जानकारी मांगी है।’’ 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सीधी के पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की और उसके पैर धोकर माफी मांगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मन दुखी है दशमत जी..यह पीड़ा बांटने का प्रयास है। आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!

मुख्यमंत्री शिवराज ने पीड़िता आदिवासी के पैर धोने का वीडियो अपने ट्विटर खाते पर साझा किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि किसी के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लिखा- 'यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।' मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: sidhi urination incident video Police search person who misrepresented picture asked Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे