सीधी बस हादसा: डीएम, एजीएम, प्रबंधक और जिला परिवहन अधिकारी निलंबित, चालक अरेस्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

By शिवअनुराग पटैरया | Published: February 18, 2021 03:06 PM2021-02-18T15:06:57+5:302021-02-18T15:07:56+5:30

मध्य प्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए बस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में चालक सहित छह लोगों को वहां मौजूद 16 से 22 साल के पांच युवकों ने बचा लिया था।

sidhi bus accident DM AGM manager district transport officer suspended driver arrested 14 days in judicial custody | सीधी बस हादसा: डीएम, एजीएम, प्रबंधक और जिला परिवहन अधिकारी निलंबित, चालक अरेस्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

बस में सवार 40 से अधिक लोग एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की भर्ती परीक्षा एवं अन्य परीक्षा देने सतना जा रहे थे। (file photo)

Highlightsयह 32 सीट क्षमता वाली बस थी लेकिन इसमें 61 लोग सवार थे।नहर में छलांग लगाई और सात यात्रियों को नहर से बाहर निकाल लिया।नहर में तीन किलोमीटर से अधिक लंबी सुरंग भी है। वहां पर बहुत ही कम ऑक्सीजन रहती है।

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी दुर्घटना के संबंध में निर्देश दिए कि दोषियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाए, जो गलती करेगा वह दंड पाएगा।

चौहान ने मध्य प्रदेश रोड कॉरपोरेशन के मंडलीय प्रबंधक (डीएम) सहित चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। अब तक 51 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसमें एक 2 वर्ष की बालिका भी शरीक है, अभी 3 और लोगों की तलाश की जा रही है।

पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें हमने खोया खो दिया उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता। पर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी। दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को उनकी स्थिति के अनुसार सहायता दी जाएगी।

चौहान ने कहा, ‘‘सीधी बस दुर्घटना के सही कारण का तो जांच के बाद पता चलेगा पर आम जनता से जो फीडबैक (प्रतिपुष्टि) मिला है, उसके आधार पर छुहिया घाटी की रोड खराब होने तथा बार-बार जाम लगने के कारण बस को मार्ग बदलना पड़ा।

इसलिए मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) के डीएम, एजीएम तथा प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक सवारी होने तथा बस के निर्धारित मार्ग से दूसरे मार्ग में जाने का दोषी मानते हुए जिला परिवहन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। चौहान ने कहा, 'इन चारों अधिकारियों को मैं निलंबित कर रहा हूं।'

सीधी बस हादसे का चालक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना के एक दिन बाद वाहन चालक बलेन्दु विश्वकर्मा को बुधवार सुबह समीपवर्ती सतना जिले से पुलिस ने हिरासत में लिया। विश्वकर्मा को बाद में रामपुर नैकिन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले चालक विश्वकर्मा ने दावा किया था कि हादसे से ठीक पहले उसने बस में एक आवाज सुनी थी और उसके बाद बस अचानक नहर में गिर गई। विश्वकर्मा ने कहा, ‘‘यह बस सीधी से मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे रवाना हुई थी और दुर्घटनास्थल पर करीब साढ़े सात बजे पहुंची। बस के सड़क से फिसलकर नहर में गिरने से ठीक पहले मैंने इस बस में एक आवाज भी सुनी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे नहीं पता कि बस के किस हिस्से से यह आवाज आ रही थी, लेकिन इसके बाद यह नहर में गिर गई।’’

जान बचाने वाले तीन लोगों को पांच-पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘बचाव कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिवरानी लोनिया, लवकुश लोनिया तथा सतेन्द्र शर्मा को पांच-पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि इन तीनों ने अदम्य साहस दिखाकर लोगों की जान बचाई। चौहान ने राहत तथा बचाव कार्य में तत्परता के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की प्रशंसा की।

तीन लापता लोगों को ढूंढने के लिए चल रहे अभियान में शीघ्र ही शामिल होगी सेना

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दो दिन पहले हुए बस हादसे के बाद से लापता तीन लोगों को नहर के भीतर तीन किलोमीटर लंबी सुरंग में ढूंढने के लिए चल रहे अभियान में शीघ्र ही सेना शामिल होगी। सीधी के कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जबलपुर से सेना का एक दल इस बस हादसे में लापता तीन लोगों को खोजने के लिए शीघ्र ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सहयोग करेगा।

Web Title: sidhi bus accident DM AGM manager district transport officer suspended driver arrested 14 days in judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे