सीधी बस हादसाः अब तक 51 शव बरामद, सीएम चौहान पहुंचे, हरसंभव मदद, शोकाकुल परिवार से मिले

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: February 17, 2021 19:10 IST2021-02-17T19:09:27+5:302021-02-17T19:10:30+5:30

मध्य प्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुए बस हादसे के एक दिन बाद बुधवार सुबह छह माह की एक बच्ची सहित चार और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

Sidhi Bus Accident 51 bodies recovered CM shivraj singh Chauhan arrived all possible help met family | सीधी बस हादसाः अब तक 51 शव बरामद, सीएम चौहान पहुंचे, हरसंभव मदद, शोकाकुल परिवार से मिले

सीधी बस दुर्घटना में हताहत हुए ग्राम अमाहवा के स्व.अयोध्या पाल जी के निवास पर पहुंचकर संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढांढस बंधाया।

Highlightsमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।प्रशासन के करीब 600 कर्मचारी मंगलवार सुबह से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।हादसे के वक्त बस सीधी से सतना जा रही थी और नहर में करीब 25 फुट गहरा पानी था।

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घटनास्थल का दौरा किया। शारदा पाटन पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। 

इसके साथ ही मुुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से भेंट की। उन्हें सांत्वना भी दी। इस हादसे में अब तक 51 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके साथ ही कुछ और गुमशुदा लोगों की तलाश नहर में जारी है। दुर्घटना ग्रस्त बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गांव शारदा पाटन और रामपुर नैकिन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने चुरहट, पचोखर, पड़रिया कुकरझर में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस दुर्घटना के जवाबदार लोगों को सजा दिलवाएंगे।

यात्रियों से खचाखच भरी एक बस के नहर में गिर जाने के हादसे में मंगलवार रात तक 21 महिलाओं सहित 47 लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे। सीधी के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया, ‘‘ मंगलवार देर रात को बंद किया गया बचाव अभियान बुधवार सुबह फिर शुरू किया गया और हमने चार और शव इस नहर से बरामद किये हैं। यह नहर बाणसागर बांध परियोजना का एक हिस्सा है।’’

उन्होंने कहा कि तीन और लोगों के लापता होने की आशंका है और उन्हें ढूंढने के प्रयास जारी हैं। इसी बीच, रामपुर नैकिन पुलिस थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि हादसे के बाद ये चारों लोग नहर की तेज धारा में बह गये थे। इनमें से तीन शव दुर्घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रीवा जिले के गोविन्दगढ़ पुलिस थाना इलाके से नहर के एक हिस्से में मिले, जबकि एक शव घटना स्थल से करीब छह किलोमीटर दूर सीधी जिले में ही नहर में मिला।’’

Web Title: Sidhi Bus Accident 51 bodies recovered CM shivraj singh Chauhan arrived all possible help met family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे