लाइव न्यूज़ :

सिद्धारमैया ने कहा-विधानसभा उपचुनाव में 15 में 12 सीटें जीतेंगे

By भाषा | Updated: November 12, 2019 20:57 IST

सिद्धारमैया, जो कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं, ने कहा, ‘‘मैंने कहा है कि हम 12 सीटें जीतेंगे, अगर हम सभी 15 सीटें जीत गए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने विजयपुरा में संवाददाताओं से कहा कि अयोग्य ठहराए गए उम्मीदवारों की याचिका पर बुधवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस राज्य इकाई आलाकमान के साथ चर्चा करेगी और उसके बाद बाकी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के बारे में फैसला किया जाएगा।

Open in App

 कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को विश्वास जताया कि कर्नाटक में अगले महीने होने वाले उपचुनावों में उनकी पार्टी 15 विधानसभा सीटों में कम से कम 12 पर जीत हासिल करेगी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा और जद(एस) के बीच ‘‘आपसी तालमेल’’ होने का संदेह जताया और स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी ‘ऑपरेशन कमला’ (विरोधी पार्टी के विधायकों को गलत तरीके से निशाना बनाना) जैसे किसी कृत्य में शामिल नहीं होगी।

सिद्धारमैया, जो कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं, ने कहा, ‘‘मैंने कहा है कि हम 12 सीटें जीतेंगे, अगर हम सभी 15 सीटें जीत गए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने विजयपुरा में संवाददाताओं से कहा कि अयोग्य ठहराए गए उम्मीदवारों की याचिका पर बुधवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस राज्य इकाई आलाकमान के साथ चर्चा करेगी और उसके बाद बाकी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के बारे में फैसला किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए विधायकों की 17 में से 15 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन विधायकों के इस्तीफे और विश्वास मत से गैरमौजूदगी के चलते कांग्रेस-जद(एस) की गठबंधन सरकार गिर गई थी और इसके बाद राज्य में भाजपा के लिए सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया।

राज्य में पांच दिसंबर को उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस-जद(एस) के अयोग्य ठहराए गए 17 विधायकों की याचिका पर उच्चतम न्यायालय 13 नवंबर को फैसला सुनाएगा। इन विधायकों ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने के फैसले को चुनौती दी है। भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए इन उपचुनावों के दौरान 15 में कम से कम छह सीटों पर जीत दर्ज करनी जरूरी है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने अदालत के फैसले के बाद इन अयोग्य ठहराए गए विधायकों को ही उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। जद(एस) के भाजपा के करीब आने की अटकलों के बारे में पूछने पर सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या आंतरिक समझ बन रही है। जिस तरह आपको (मीडिया) संदेह है, उसी तरह मुझे भी संदेह है कि आंतरिक तालमेल हो सकता है।’’ 

टॅग्स :सिद्धारमैया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

भारतहम साथ-साथ हैं और 2028 में 2023 की चुनावी जीत दोहराएंगे?, सबको साथ लेकर चलेंगे और आलाकमान फैसले का पालन करेंगे, सिद्धरमैया और शिवकुमार ने दिखाई एकजुटता

भारतKarnataka Congress Crisis: हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, सीएम सिद्धरमैया-उपमुख्यमंत्री शिवकुमार बोले-आज भी कोई मतभेद नहीं, भविष्य में भी नहीं, वीडियो

भारतKarnataka: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ब्रेकफास्ट टेबल पर एक साथ, सीएम कुर्सी की खींचतान के बीच तस्वीर वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत