अनंतनाग में जमात-ए-इस्लामी द्वारा 'जमीन हड़पने' को लेकर एसआईए ने 16 जगहों पर छापेमारी की
By भाषा | Updated: December 16, 2021 01:36 IST2021-12-16T01:36:43+5:302021-12-16T01:36:43+5:30

अनंतनाग में जमात-ए-इस्लामी द्वारा 'जमीन हड़पने' को लेकर एसआईए ने 16 जगहों पर छापेमारी की
श्रीनगर, 15 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में नव निर्मित राज्य खुफिया एजेंसी (एसआईए) ने अनंतनाग जिले में जमात-ए-इस्लामी द्वारा कथित रूप से जमीन हड़पने के सिलसिले में बुधवार को घाटी में 16 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीआईडी की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा की प्रारंभिक जांच के बाद, नवगठित राज्य खुफिया एजेंसी ने आज मरहामा (अनंतनाग जिला) में 'जमात-उस-सौलीहात' के प्रबंध निकाय के कई सदस्यों के घर पर छापा मारा।’’
अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपों के आधार पर अदालत से वारंट प्राप्त करने के बाद छापेमारी की गई थी। आरोप है कि जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों ने 35 कनाल (4.5 एकड़) की सामुदायिक भूमि को हथियाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर किया।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रचे गए आपराधिक षड्यंत्र के तहत कुछ जमात-ए-इस्लामी सदस्य अलगावादियों और आतंकवादी संगठनों, विशेषकर हिजबुल मुजाहिदीन से गहरे संबंधों के कारण अपने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभाव का इस्तेमाल करके राजस्व रिकॉर्ड में कुटिलता से हेरफेर करने में सफल रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।